JanjgirChampa Arrest : कोरियर डिलीवरी ऑफिस में चोरी करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने सिंधी कॉलोनी के कोरियर डिलीवरी ऑफिस में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज है. घटना के एक अन्य आरोपी फरार है.



दरअसल, निलेश ब्रांच मैनेजर ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सिंधी कॉलोनी के कोरियर डिलीवरी ऑफिस कार्यालय के लॉकर में रखे कलेक्शन राशि 1 लाख 64 हजार 480 रुपए को अज्ञात चोरों के द्वारा लॉकर को तोड़कर चोरी कर ली थी.

निलेश ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज विवेचना में लिया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

पुलिस ने बताया कि भोजपुर चांपा निवासी आरोपी अविनाश यादव और एक अन्य आरोपी के द्वारा नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था और अविनाश यादव के कब्जे से 1 लाख रुपए, घटना में उपयोग किए गए औजार, मोबाइल बरामद किया है. लॉकर को अविनाश यादव चलती माल गाड़ी में फेंकना और एक अन्य फरार आरोपी के पास 64 हजार 480 रुपए रखना बताया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa FIR : धान खरीदी केंद्र में 19 गठान बारदाने में आग लगाने का मामला, मुलमुला पुलिस ने जुर्म दर्ज किया, संदेहियों से पूछताछ जारी...

पुलिस ने आरोपी अविनाश यादव को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और घटना के एक अन्य फरार आरोपी की पत्तासाजी पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!