JanjgirChampa Arrest : पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये की मांग करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने सारागांव थाना में रिपोर्ट लिखाई कि उसके पति सत्यनारायण विश्वकर्मा शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहा था और पीड़िता के द्वारा रुपये नहीं देने पर आरोपी सत्यनारायण विश्वकर्मा के द्वारा पीड़िता से मारपीट की. मारपीट से पीड़िता को चोट आई है.

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी सत्यनारायण विश्वकर्मा के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 327 और 506 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी सारागांव निवासी सत्यनारायण विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!