JanjgirChampa Arrest : भाई गुम होने पर चार लोगों ने महिला को बताया टोनही, गाली-गलौज कर की मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से टोनही प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपी सूरज कुमार कंवर, हेम प्रसाद गोंड़ को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं फरार 2 आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. आरोपियों ने भाई के घर से निकल जाने पर महिला को टोनही बताकर इस घटना को अंजाम दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने घर में थी, तभी चार लोग आए. इसके बाद चारों ने अपने भाई मोहन के घर से बिना बताए कहीं जाने की बात कहते हुए महिला को काला जादू करने की बात कही और पीड़िता को टोनही कहाते हुए गाली-गलौज, मारपीट की. मारपीट से पीड़िता को चोट आई है.

फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4, 5, 6 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की. जांच के बाद पुलिस ने 2 आरोपी सूरज कुमार कंवर, हेम प्रसाद गोंड़ को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही, 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

error: Content is protected !!