जांजगीर-चाम्पा. मुनुन्द गांव में युवक हरीश बरेठ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुनुन्द गांव निवासी हरीश बरेठ, ने घर में फांसी लगा ली. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
फिलहाल, हरीश बरेठ ने खुदकुशी क्यों की, यह कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस, परिजन का बयान ले रही है. बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.