JanjgirChampa News : जिले के दौरे पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर की प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा, पीएम मोदी की तारीफ करते वक्त प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा की जुबान फिसली, सुखियों में बयान, पढ़िए पूरी खबर…

जांजगीर-चाम्पा. जिले के दौरे पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर की प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अकलतरा ब्लॉक के पकरिया ग़ांव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि के कसीदे गढ़ते वक्त भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर की प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा की जुबान फिसल गई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘जब पीएम नरेंद्र मोदी, विदेशों में जाते हैं तो वहां के प्रधानमंत्री, उनके चरणों को स्पर्श करते हैं. वहां जब पीएम बोलते हैं तो सब खड़े होकर ताली बजाते हैं’.



कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष संजीता डोंगरा से बयान को लेकर पूछा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों को दूसरे अर्थ में ना लें. पीएम नरेंद्र मोदी जब विदेश जाते हैं तो वहां के प्रधानमंत्री सम्मान देते हैं और वहां बड़ों की तरह मान-सम्मान मिलता है. पीएम मोदी ने ऐसा काम किया है, दूसरे देश के पीएम ने नहीं कर पाए हैं .पीएम मोदी ने भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है, इस तरह से कहा है.

error: Content is protected !!