JanjgirChampa News : महिला एवं बाल विकास मंत्री से इंजी. रवि पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सहायिका संघ के तीन जिलों के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

जांजगीर-चांपा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सहायिका संघ जांजगीर चांपा, सक्ती और कोरबा का संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात की। संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री अनिला भेड़िया को बढ़े हुए मानदेय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुये गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही उन्होंने ज्ञापन देकर अनुभव एवं योग्यता के आधार पर पदोन्नत करने की मांग की। उन्होंने अपने मांग पत्र मे लिखा है कि पर्यवेक्षक भर्ती मे उन्हें 50 प्रतिशत का आरक्षण मिले साथ ही साथ मानदेय की राशि और बढ़ाने की मांग की। मंत्री भेड़िया ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को बहुत ध्यान से सुना और सहायिकाओ को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने पर बधाई भी दिया।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

प्रतिनिधि मण्डल मे तृतीय वर्ग के कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रीय, सहायिका संघ जांजगीर-चांपा की जिलाध्यक्ष सरिता कश्यप, सक्ति जिलाध्यक्ष गजमति सोनवानी, कोरबा जिलाध्यक्ष सोनकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष अनिता चैहान, विमला ओग्रे, मिना बाई, फगनी कश्यप, सचिव कत्यानी सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज तिवारी, उपाध्यक्ष लता टण्डन, अमृता सोनी, सचिव संतोषी साहू उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!