JanjgirChampa News : महिला एवं बाल विकास मंत्री से इंजी. रवि पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सहायिका संघ के तीन जिलों के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

जांजगीर-चांपा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सहायिका संघ जांजगीर चांपा, सक्ती और कोरबा का संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात की। संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री अनिला भेड़िया को बढ़े हुए मानदेय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुये गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही उन्होंने ज्ञापन देकर अनुभव एवं योग्यता के आधार पर पदोन्नत करने की मांग की। उन्होंने अपने मांग पत्र मे लिखा है कि पर्यवेक्षक भर्ती मे उन्हें 50 प्रतिशत का आरक्षण मिले साथ ही साथ मानदेय की राशि और बढ़ाने की मांग की। मंत्री भेड़िया ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को बहुत ध्यान से सुना और सहायिकाओ को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने पर बधाई भी दिया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

प्रतिनिधि मण्डल मे तृतीय वर्ग के कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रीय, सहायिका संघ जांजगीर-चांपा की जिलाध्यक्ष सरिता कश्यप, सक्ति जिलाध्यक्ष गजमति सोनवानी, कोरबा जिलाध्यक्ष सोनकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष अनिता चैहान, विमला ओग्रे, मिना बाई, फगनी कश्यप, सचिव कत्यानी सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज तिवारी, उपाध्यक्ष लता टण्डन, अमृता सोनी, सचिव संतोषी साहू उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

error: Content is protected !!