सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के एक छोटे से गांव या यूं कहे तो भेड़ीकोना का आश्रित ग्राम डोंगरीडीह में महाकाल बाबा यादराम का मंदिर है और बाबा विराजित हैं. यहां मंदिर में श्रावण के महीने में बाबा यादराम धाम में बोल-बम का नारा लगाते हुए कांवरिए पहुंच रहे हैं और बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. साथ ही, दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मुरादे लेकर बाबा धाम पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा का जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं और सभी प्रकार के दुःख दर्द दूर होते हैं. बाबा के दर्शन के लिए छग के अलावा अन्य राज्य से भी दर्शनाथी पहुंचते हैं.
1 अगस्त 2022 को महाकाल बाबा यादराम धाम डोंगरीडीह में शिवलिंग को स्थापित कर जल अभिषेक किया गया था, जिसके बाद सावन के महीने में श्रद्धा-भक्ति से लोग भेड़ीकोना गांव की सोन नदी से जल भरकर डोंगरीडीह पहुंच रहे हैं. यहां शिवलिंग और महाकाल बाबा यादराम का जल से अभिषेक करते हैं.
आपको बता दें कि जल अभिषेक करने का विशेष दिन रविवार, सोमवार, गुरुवार है.
महाकाल बाबा यादराम के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और महाकालेश्वर बाबा यादराम का जलाभिषेक कर रहे हैं. जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.