छत्तीसगढ़ : मानसून सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल का बयान, ‘दुर्भाग्य की बात, कोई भी सत्र की अवधि पूरी नहीं हुई’, ‘छ्ग सरकार को विधायिका पर भरोसा नहीं’

जांजगीर-चाम्पा. छ्ग विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने जांजगीर में बयान दिया है. 18 से 21 जून तक मानसून सत्र होगा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा है कि ‘दुर्भाग्य की बात है, इस छ्ग की सरकार में कोई भी सत्र की अवधि पूरी नहीं हुई है’, पहले ही सत्र को समाप्त कर दिया जाता है. छ्ग सरकार को विधायिका पर भरोसा नहीं है और छ्ग की सरकार विधायिका का अपमान करती है और सदन में चर्चा से सरकार भागना चाहती है. मानसून सत्र में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे, जवाब देना होगा.



error: Content is protected !!