चांपा श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, श्री रानी सती झुंझुनू धाम की यात्रा में अनेक श्रद्धालु शामिल हुए

चांपा श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, श्री रानी सती झुंझुनू धाम की यात्रा में अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। खाटू श्याम के प्रेमी दुनिया भर में है, चांपा के श्याम भक्त भी हाथों में निशान लेकर जय श्री श्याम का जयकार करते हुए रींगस से खाटू तक पैदल चलकर बाबा के दरबार पहुँचे। इसी क्रम में रोशन हार्डवेयर, बरपाली चौक चांपा निवासी विजय अग्रवाल एवं पूरे ग्रुप ने श्याम दरबार में मत्था टेका।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!