महाजनसम्पर्क अभियान के तहत रायकोना गांव में पहुंचे घर-घर, कोना-कोना : प्रोफेसर बम्हानंद मारकंडेय, केंद्र की मोदी सरकार ने बदली गरीबों की तकदीर

गिरौदपुरी. भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी के केन्द्र में उपलब्धि के नौ वर्ष पूरा होने पर उनके विकास कार्यो को जीन- जन तक पहुँचाने महाजनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय ने सरसीवा मंडल के बीस वार्डो की बड़ी बस्ती रायकोना पहुँचकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मोदी जी के नौ वर्ष के विकास कार्यो की परची पाम्पलेट बॉटते हुए नौ साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत80 करोड़ लोगों को मुक्त राशन का वितरण, आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीब को पक्का आवास,



11.8 करोड घरों में नल जल,48.3 करोड़ जन धन खाता खोलकर गरीब परिवार को सीधे बैक से जोडा, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत12 करोड़ लोगो को सालाना6000 रुपये की आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत37.5 करोड़ किसानों का पंजीयन, उज्जवला योजना के तहत9.6 करोड एल.पी.जी.कनेक्शन, स्वस्छ भारत मिशन के अन्तर्गत11.72 करोड़ शौचालय निर्माण, सशक्त भारत के अन्तर्गत390 विश्व विद्यालय,7 नये ITI, और 7 नये IIM,15 AIIMS,225 मेडिकल कालेज, आयुष्मान भारत के तहत10.7 करोड परिवार को स्वास्थ बीमा के तहत 4.5 करोड लोगो को मुक्त इलाज,20 शहरो में मेट्रो की सुविधा, विश्व स्तरीय वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं कारिडोर का निर्माण,

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 37 सौ रुपये जुआरियों से जब्त

हवाई अड्डो की संख्या को दोगुनी कर74 से148 करना, भारत को विश्व अर्थव्यस्था में 5 वी नम्बर पर लाना, धारा.370 हटाकर जम्मू कश्मीर में आतंकी को कम करना, डिजिटल लेन देन में भारत बना विश्व में नम्बर वन, इस तरह भारत को विकास के शिखर पर पहुॅचाने वाले विकास पुरुष नरेन्द्र मोदी जी का न केवल भारत बल्कि समूचा विश्व कायल है दुनिया में मोदी- मोदी की गूंज है इसलिए छत्तीसगढ़ की 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने आप सभी जनता संकल्पित होवे तथा 2024 की लोक सभा चुनाव में भाजपा की सरकार बना कर मोदी जी की मजबूत कंधो में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी एक बार फिर सौपे तथा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाये.

इसे भी पढ़े -  Birra Good News : ढाबा संचालक में मानवता के नाते पेश की मिसाल, बैग में रखे एक लाख को मालिक तक पहुंचाया

प्रोफेसर मारकंडेय ने अपने जनसंपर्क के दौरान रायकोना के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता छगन लाल साहू, बुथ अध्यक्ष कन्हैया लाल टंडन, मूल चंद साहू, मोती लाल वैष्णव, ओमप्रकाश साहू वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनाथ साहू, बद्री विशाल साहू, दया राम साहू, बुधराम बंजारे, महेश साहू, वीरेन्द्र साहू, भरत साहू, गणेश राम साहू, सरपंच संत राम साहू, जगदीश साहू, भागीरती साहू से भेंट मुलाकात की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!