सक्ती. सक्ती पुलिस ने 25 नग देशी शराब और 21 नग अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी युवक रायगढ़ जिले का रहने वाला है.
सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक थैला में शराब रखा हुआ है और सक्ती के बुधवारी बाजार से राजापारा चौक की ओर जा रहा है.
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 25 नग देशी शराब और 21 नग अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ रायगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी युवक टिकेश्वर पटेल को पकड़ा और उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.