जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने 144 पाव देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार पुलिस ने जैजैपुर चौक के पास शराब का परिवहन करते विकास उर्फ सोनू गुप्ता और दिलीप साहू को पकड़ा है और दोनों के पास से 144 पाव देशी शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त दो बाइक को जब्त किया है.
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है और दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.