Sakti Big News : घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पाए जाने पर की गई जब्ती की कार्रवाई, 14 घरेलू सिलेंडर जब्त, सफाई बेहतर नहीं होने पर भी कार्रवाई

सक्ती. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के आदेशानुसार सक्ती नगर पंचायत अंतर्गत राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा सक्ती के विभिन्न होटलों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच एवं सैंपल एकत्र करने की कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत होटल हिमालय ,होटल नटराज ,काके दी हट्टी, छेदी होटल ,बनारसी होटल ,में सघन जांच एवं कार्यवाही की गई। जांच के दौरान घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर हिमालय होटल के पास से 5 घरेलू सिलेंडर जब्ती की कार्यवाही की गई। साफ सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर हिमालय होटल पर 5000(पांच हजार) रुपये अर्थदंड आरोपित किया गया।



इसी प्रकार काके दी हट्टी रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडर उपयोग करते पाए जाने पर 2 घरेलू सिलेंडर जब्ती की कार्यवाही की गई एवं 3000 (तीन हजार) रुपये के अर्थदंड आरोपित किया गया। कार्यवाही के अगले चरण में होटल नटराज का जांच किया गया, जिसमें निर्धारित मात्रा से अधिक व्यवसायिक सिलेंडर उपयोग करते पाए जाने पर 9 व्यवसायिक सिलेंडर होटल नटराज से जप्त किया गया एवं 6000(छः हजार) रूपये का अर्थदंड लगाया गया। इसके पश्चात बनारसी होटल का जांच किया गया। जांच के दौरान होटल में साफ सफाई का स्तर अत्यंत निम्न पाए जाने पर 5000(पांच हजार) रूपये अर्थदंड की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार छेदी होटल बुधवारी बाजार में साफ सफाई का स्तर असंतोषजनक पाए जाने पर 10000 (दस हजार) रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया।

इस प्रकार होटलों में राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दी गई है कि वे उचित साफ सफाई एवं खाद्य विभाग के नियमों के अनुसार होटल का संचालन करें।जिससे मौसमी बीमारियों से जनता का बचाव हो सके।कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी ने आदेशित किया है की उक्त जांच एवम् कार्यवाही आगामी रक्षाबंधन त्योहार तक निरंतर जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी, फूड सेफ्टी ऑफिसर जाहिरा खान, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र दिनकर, राजस्व निरीक्षक केशव पटेल, स्वच्छता निरीक्षक तुलसी राम धीवर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!