सक्ती. सक्ती पुलिस की विशेष टीम ने डभरा और चंद्रपुर थाना क्षेत्र में 1 हजार लीटर देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ 2 युवक को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार है. सक्ती पुलिस की विशेष टीम की कार्रवाई से डभरा और चंद्रपुर पुलिस की पोल खुल गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती पुलिस की विशेष टीम ने डभरा और चंद्रपुर थाना क्षेत्र में पिंटू यादव की दुकान से 275 लीटर, दिनेश जांगड़े के घर से 300 लीटर महुआ शराब, 125 लीटर देशी और विदेशी शराब, नरेश जांगड़े के पिकअप से 302 लीटर शराब परिवहन करते पकड़ा है.
पुलिस ने दो आरोपी दिनेश जांगड़े और नरेश को पकड़ा है, वहीं पिंटू यादव फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और मामले में कार्रवाई जारी है.