Sakti Suicide : युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कमरे के अंदर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी अड़भार चौकी पुलिस

सक्ती. अड़भार चौकी क्षेत्र के चरौदा गांव में युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. कमरे के अंदर लकड़ी के म्यांर पर युवती की लाश लटकते मिली है. पिछले कुछ दिनों से युवती की तबियत ठीक नहीं थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



अड़भार चौकी के एएसआई श्याम पैकरा ने बताया की चरौदा गांव में 23 वर्षीय युवती कविता यादव ने घर में कमरे के अंदर लकड़ी के म्यांर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवती की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नही थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : नवागढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में कटौद गांव में महिला कमांडो टीम के साथ निकाली गई 'नशामुक्ति रैली', ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया गया जागरूक

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!