उत्तरप्रदेश: कैरिबियाई देश में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला जीत लिया है। भारत ने पहला टेस्ट 141 रन और एक पारी से अपने नाम किया है। वही इस जीत के हीरो रहे भारत के सलामी बल्लेबाज और टेस्ट मुकाबले में पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।
यशस्वी ने अपने पहले ही मैच में सभी को प्रभावित किया। उन्होंने ना सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की बल्कि शानदार 171 रन भी बनाएं। यशस्वी के इस प्रदर्शन से भारत में क्रिकेट प्रशंसकों में ख़ुशी का माहौल है। वही बेटे के प्रदर्शन के बाद परिवार भी फूले नहीं समा रहा।
वही इन सबके बीच खबर है कि बेटे यशस्वी के इस कामयाब पारी से गदगद उनके पिता भगवान् भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने कांवड़ यात्रा पर निकल चुके है। यशस्वी जयसवाल के पिता अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल के पिता की कांवड़ यात्रा की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यशस्वी जयसवाल के पिता के इस कांवड़ यात्रा की सबसे खास बात यह है कि वह उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर उत्तराखंड जाएंगे। पूछ्ने पर उन्होंने कहा कि वह बेटे के लिए भगवान शंकर से आशीर्वाद मांगेंगे।