विपक्ष को मिली मजबूती, विपक्षी गठबंधन का नाम होगा INDIA, इन संगठनों ने दिया समर्थन

राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन काफी अहम है। जहां एक तरफ विपक्षी दलों का मंथन चल रहा तो आज सत्ता पक्ष ने भी एनडीए की बैठक बुलाई है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 38 दलों के साथ मिलने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी एकता को 26 दलों का समर्थन मिला है।



विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा

हालांकि, एनडीए की लंबे समय के बाद होने वाली बैठक उसी दिन हो रही है, जब बेंगलुरु में विपक्ष दल एकजुट होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि संयोगवश, जैसे ही विपक्ष बेंगलुरु में अपनी बातचीत समाप्त करेगा, एनडीए की बैठक शुरू हो जाएगी। बेंगलुरु में चल रही गठबंधक की बैठक में इस गठबंधन को आज INDIA नाम दिया गया है। जिसका मतलब I-Indian, N- National, D- Democractic, I- Inclusive, A- Alliance है।
मीटिंग में पहुंचे इन 26 दलों के नेता

Opposition party meeting: कांग्रेस, TMC, CPI, CPM,NCP, JDU, DMK, AAP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (UTB), RJD, सपा, J&K NC, PDP, CPI (ML), RLD, IUML, केरला कांग्रेस, केरला कांग्रेस(एम), MDMK,VCK, RSP, KMDK, AIFB, अपना दल (कमेरावादी), मनीथानेया मक्कल काची (MMK)।

error: Content is protected !!