ABHIRA Trending On Twitter: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी चार्ट में भी इन दिनों धूम मचा रहा है। ये एक ऐसा सीरियल जिसके हर सीजन में हमे कई सुपरहिट जोड़ियां देखने को मिली हैं। इस टीवी सीरियल में इन दिनों अक्षरा-अभिमन्यु के बेटे अबीर के ईद-गिर्द धूम रही है। इसी बीच ट्विटर पर अक्षरा-अभिमन्यु ट्रेंड कर रहे हैं। अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ ‘अक्षरा’ और हर्षद चोपड़ा ‘अभिमन्यु’ का किरदार निभा रहे हैं।
फैंस ने मेकर्स से की ये डिमांड –
कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु तलाक लेकर अलग तो हो चुके हैं पर आज भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अभिमन्यु आज भी अक्षु का इंतजार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अक्षरा, अभिनव के साथ अपनी जिंदगी की शुरूआत कर चुकी है, लेकिन फैंस आज भी अक्षरा-अभिमन्यु को एक साथ देखना चाहते हैं, जिस वजह #ABHIRA ट्विटर पर छाया हुआ है। फैंस ने ट्विटर पर हंगामा कर दिया और मेकर्स से डिमांड कर रहे हैं कि वह दोनों को फिर से एक साथ देखना चाहते हैं।
We Are Not Just Fans But Also TV Audiences,
And WE R NOT INTERESTED IN AKSHARA FIGHTING FOR or SUPPORTING THE CRYBABY CAMEO/2ndHusband for his fatherji rights. Pl Dont even bother to write any track wid Abhinav @StarPlusFANS DEMAND ABHIRA BACK #ExitCameo #Yrkkh #AbhiRa pic.twitter.com/qyclXdnRd0
— Esther DS (@everstylish_7) July 11, 2023
https://twitter.com/SavithaKb/status/1678696933693747201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1678696933693747201%7Ctwgr%5E43498d732405bc7ae5ddcd941c4a9b989b5e262a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Ftv%2Fyeh-rishta-kya-kehlata-hai-abhira-trends-on-twitter-akshara-abhimanyu-fans-demand-for-reunion-2023-07-11-973856
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स –
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में अक्षरा-अभिमन्यु के बीच बेटे अबीर की कस्टडी का केस चला रहा था। अब अबीर, अभिमन्यु के साथ बिरला हाउस में रह रहा है। खास बात तो ये है कि अबीर ने अपने डॉकमैन को अभी को पापा मान लिया है और उसे डैडा कहता है। अक्षरा एक बार फिर इस केस को लड़ना चाहती है। देखते है अब इस बार किसकी जीत होती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्टार कास्ट –
प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा के अलावा इन दिनों कहानी फरीदा देवी, अबीर सिंह गोधवानी, जय सोनी, श्रेयांश कौरव, हीरा मिश्रा और शांभवी सिंह के आस-पास घूम रही है।