सेंट जवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल अकलतरा में मनाया गया 77 वें स्वतंत्रता दिवस, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्कूल प्रांगण में किया गया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश. पढ़िए…

जांजगीर: आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 77 वें स्वतंत्रता दिवस सेंट जवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय केडिया थे | विशिष्ट अतिथि तरुण लासरे थे |



 

 

 

 

 

स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया | तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य आर. सायि सुधाकर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ, श्रीफ़ल एवं शाल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया| साथ ही, छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसके बाद मुख्य अतिथि ने शाळा प्रांगन में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.  कार्यक्रम के पश्चात् छात्र छात्राओं को और अभिभावको मिष्टान वितरण किया गया | कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी दिखी.

error: Content is protected !!