Akaltara News : ब्लॉक स्तर जीतकर जिला स्तर पहुंचे पकरिया के खिलाड़ी

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ी खेलों और परम्परा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छग सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलिम्पिक का आयोजन लगातार दूसरा वर्ष किया जा रहा है, जिसमें पकरिया (झूलन) के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला पहुंचे।



पकरिया के दीपेश कैवर्त्य, सुशीला कौशिक बिल्लस, अंजुलता कौशिक 100 मी दौड़, बबिता बाई प्रजापति लंबीकूद, पूर्णिमा कुमारी, शैलेन्द्र सिंगसार्वा भंवरा, मायावती+टीम पिठ्ठूल, करन कुमारी, धरम कुमारी, सुशीला बाई कौशिक, बबिता बाई प्रजापति कुश्ती, शैलेन्द्र सिंगसार्वा+ टीम गिल्ली डन्डा, यश कुमार कैवर्त्य+ टीम, गायत्री देवी कैवर्त्य+ टीम संखली, आकाश कैवर्त्य फुगड़ी, गायत्री देवी कैवर्त्य रस्सीकूद में प्रथम स्थान पर रहे। इसके साथ ही कई अन्य खेलों में भी पकरिया द्वारा बढ़िया खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब पकरिया (झूलन) के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंगसार्वा ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई देने के साथ प्रतिदिन अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया तथा जिला से राज्य स्तर का सफर तय करने हेतु शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : कुरदा गांव के गणेश पंडाल में हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने का जुर्म दर्ज किया...

error: Content is protected !!