दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से एक खबर हट के सामने आई है। जिसमें एक परिवार का पालतू तोता गुम हो जाने के कारण परिवार कोतवाली थाने पहुंचा जहां पर बकायदा उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं तोता के मालिक के द्वारा पोस्टर छपवाकर शहर के चौराहों चौराहों चस्पा करवा दिए और तोता को ढूंढ कर लाने वाले को ₹10000 का इनाम भी घोषित कर दिया।
दरअसल गुम हुए तोता के मालिक दीपक सोनी ने बताया कि, यह तोता उनके परिवार का सदस्य जैसा है। जो करीब एक सप्ताह पहले भी गुम हो गया था, मगर उस समय वह बापिस आ गया था। लेकिन कल जब कुत्ते भोके तो वह डर के मारे फिर कही चला गया, जिसके बाद उसे ढूंढने का प्रयास किया मगर उसका कभी दूर-दूर तक पता नहीं चला।
वहीं घर के सभी सदस्य तोता के गुम हो जाने से दुखी है,जिसको लेकर उन्होंने शहर के चौराहे चौराहे पोस्टर चस्पा करवा दिए और बाकायदा उसमे तोता कि तस्वीर लगाकर इनाम घोषित करते हुए लिखा कि जो भी तोता को ढूंढ कर लाएगा, उसे 10 हजार रूपये कि राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई तोता को ढूंढ कर लाएगा तो ज्यादा राशि भी दी जाएगी।