Champa News : कड़ी प्रतिस्पर्धा में अंशिका को तृतीय स्थान, विज्ञान मेला में जल प्रदूषण मॉडल में हुई पुरस्कृत

चांपा. स्थानीय बरपाली चौक निवासी रोशन हार्डवेयर एवं अजय स्पोर्ट्स के संचालक अजय अग्रवाल की सुपुत्री अंशिका अग्रवाल में विज्ञान मेला की कड़ी प्रतिस्पर्धा तृतीय स्थान हासिल किया है. सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के कक्षा अष्टम की छात्रा अंशिका अग्रवाल ने जल प्रदूषण के मॉडल में तृतीय स्थान प्राप्त की हैं.बचपन से ही प्रतिभाशाली एवं मेघा शक्ति की धनी अंशिका को सफलता मिलने पर रौशन लाल- कमला अग्रवाल दादा-दादी , माता-पिता एवं परिवार के लोग हर्षित हैं. प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने कहा है कि आर्थिक रुप से सक्षम रौशन अग्रवाल परिवार बच्चे और बच्चियों में भेदभाव नहीं करते, एक ऐसे माहौल घर-परिवार में बनाकर रखे हुए हैं कि प्यार , करुणा और मेहनत से बच्चें आगे बढ़े. अंशिका बिटियां में सीखने की तीव्र ललक है और वह एक-बार में ही सीख लेती हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, पत्नी और बेटे को मामूली चोट, बलौदा पुलिस कर रही जांच

विज्ञान और गणित विषय में उसे गहरी दिलचस्पी हैं और छोटी-सी उम्र में ही घंटों पढ़ती रहती हैं. सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,चांपा में विज्ञान सप्ताह -2023 के अंतर्गत प्रतिस्पर्धा में स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न मांडल, चार्ट, प्रोजेक्ट और विज्ञान विषय से संबंधित उपकरण बनाकर प्रस्तुत किया. उस मॉडल में अंशिका को विज्ञान विषय पर पुरस्कृत होने पर बधाईयां दी हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : बम्हनीडीह में परियोजना स्तरीय महतारी सम्मेलन आयोजित, सांसद और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रहे मौजूद

error: Content is protected !!