IAS Success Story: ग्रेजुएशन के तुरंत बाद शुरू की UPSC की तैयारी, बिना कोचिंग के IAS बन गयीं सलोनी वर्मा

नई दिल्ली. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी पास करके सर्वोच्च पद तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है. आईएएस बनीं सलोनी वर्मा ने भी इसी सपने को साकार करने के लिए ग्रेजुएशन के तुरंत बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि यूपीएससी की तैयारी करने वाले अधिकांश लोग कोचिंग का सहारा लेते हैं कुछ बिरले ही होते हैं जो बिना कोचिंग के भी इस कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं. सलोनी वर्मा भी उन बिरलों में से एक हैं.



सलोनी वर्मा ने सेल्फ स्टडी पर फोकस करके अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी सीएसई 2020 की परीक्षा पास कर ली. हालांकि इसके लिए सलोनी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इस मेहनत और लगन की बदौलत उन्होंने 70वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया. बता दें कि सलोनी वर्मा मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. लेकिन उनकी पूरी पढ़ाई दिल्ली से हुई है. सलोनी अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स एग्जाम भी पास नहीं कर पाईं थीं.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

सलोनी ने शेड्यूल बनाकर की तैयारी
अपनी सफलता के बारे में सलोनी बताती हैं कि उन्होंने सबसे पहले सिलेबस को समझा. इसके बाद शेड्यूल बनाकर तैयारी शुरू कर दी. इससे चीजों को समझना आसान हुआ. पहली बार सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी बार में यूपीएससी एग्जाम क्लियर हो गया. तैयारी करने वाले दूसरे बच्चों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आपको रणनीति और तय शेड्यूल के अनुसार अध्ययन करना होगा. कभी भी अपने लक्ष्य से न भटकें और तैयारी के लिए लगातार रिजीजन करें और राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहें.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!