Janjgir Big News : छ्ग कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, ‘इस चुनाव में नए चेहरे भी होंगे और पुराने चेहरे भी’, ‘मीडिया में तो कई तरह की चर्चा’, भाजपा की ये हो सकती है रणनीति…?

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के दौरे पर पहुंची छ्ग कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि इस चुनाव में नए चेहरे भी होंगे और पुराने चेहरे भी. पहले की तरह रणनीति बनाकर कांग्रेस चुनाव में उतरेगी. मीडिया में तो कई तरह की चर्चा है.



कुमारी शैलजा के नए चेहरे को भी मौका देने के बयान के बड़े मायने हैं. कल उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कई विधायकों की टिकट कटने की बात कही थी. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इन बयानों से बड़ा सन्देश दे दिया है.

दूसरी ओर, भाजपा के द्वारा लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को उतराने की रणनीति अपनाने की चर्चा है. इस तरह कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बयान के भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

error: Content is protected !!