Janjgir News : जांजगीर का रहने वाला लड़का हुआ लापता, पुलिस ने किया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, इश्तहार भी किया जारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर के रहने वाले आशीष सिंह के लापता होने के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है और इश्तहार भी जारी किया है. साथ ही, पुलिस के द्वारा लड़के की तलाश कर रही है.



परिजन के मुताबिक, जांजगीर निवासी आशीष सिंह, सुबह घर के निकला था और अब तक नहीं लौटा है. परिजन ने उसकी खोजबीन की है, लेकिन कुछ पता नहीं चला है. आशीष सिंह अपने साथ स्कूटी भी लेकर गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है और पतासाजी में जुट गई है.

error: Content is protected !!