Janjgir News : जांजगीर का रहने वाला लड़का हुआ लापता, पुलिस ने किया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, इश्तहार भी किया जारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर के रहने वाले आशीष सिंह के लापता होने के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है और इश्तहार भी जारी किया है. साथ ही, पुलिस के द्वारा लड़के की तलाश कर रही है.



परिजन के मुताबिक, जांजगीर निवासी आशीष सिंह, सुबह घर के निकला था और अब तक नहीं लौटा है. परिजन ने उसकी खोजबीन की है, लेकिन कुछ पता नहीं चला है. आशीष सिंह अपने साथ स्कूटी भी लेकर गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया है और पतासाजी में जुट गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

error: Content is protected !!