जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया है. पुलिस ने चोरी की 3 बाइक को जब्त किया है.
दरअसल, रविशंकर कौशिक ने बिर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सिलादेही गांव आया था. जहा से उसकी बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था. इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति बाइक में गिरजा चौक के तरफ बाइक बेचने के लिए जा रहा है, तभी बिर्रा पुलिस ने दबिश दी और आरोपी बलराम और देव प्रसाद के कब्जे से 2 बाइक तथा संघर्षरत बालक के कब्जे से एक बाइक को जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी बलराम और देव प्रसाद को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, वहीं संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया है.