जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव से एक भैंसा और एक भैंसी की चोरी हो गई है. मामले में पुलिस ने एक संदेही के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, धाराशिव गांव के सम्मेलाल राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि गांव के धरसाखार से अपने अन्य मवेशियों के साथ 1 भैंसा और 1 भैंसी को खार की तरफ चरने छोड़ दिया था, जिसे एक संदेही के द्वारा कंजी नाला की तरफ ले जाते बताया गया है.
फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने एक संदेही के खिलाफ FIR दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.