Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी या योगी आदित्यनाथ? इस वक्त प्रधानमंत्री की पहली पसंद जनता के लिए कौन, सर्वे में मिला जवाब. पढ़िए क्या कहती है सर्वे की रिपोर्ट..

भारत की 18वीं लोकसभा के लिए अगले वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव की जैसे-जैसे तरीख नजदीक आती जा रही है देश का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. एक तरफ नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो दूसरी ओर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) उन्हें ब्लॉक करने की तैयारी में है.



 

 

 

 

 

क्या कहती है यह सर्वे की रिपोर्ट

रिपोर्ट 18 जुलाई से 19 अगस्त तक फेस टू फेस बात करके तैयार की गई है. इसमें छत्तीसगढ़ की सारी 11 लोकसभा सीट और 90 विधानसभा सीटों को कवर किया गया है. इसका सैंपल साइज 7679 है. इसमें 18 प्लस वोटरों का ओपीनियन शामिल है. विश्वसनीयता का स्तर 95 प्रतिशत है. इसमें गलती की गुंजाइश प्लस-माइनस 3 से लेकर प्लस-माइऩस 5 तक है. अगर देश में अभी चुनाव होते हैं तो सर्वे में स्पष्ट रूप से पीएम मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य सभी पार्टियों के नेताओं को भी काफी पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद

के नतीजे सही बैठते हैं तो नरेंद्र दामोदर दास मोदी एक फिर पीएम पद के लिए निर्विवादित पहली पसंद हैं. सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों

 

 

 

को इस सर्वे में महज 3 फीसद लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना है. मोदी के बाद दूसरे नंबर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. उन्हें 20 परसेंट वोटर पीएम पद के लिए उपयुक्त मानते हैं. इसके अलावा केजरीवाल को 6 प्रतिशत लोग तथा अऩ्य नेताओं को 9 परसेंट लोगों ने वोट किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!