‘मेरे घाव आपकी तकलीफ से ज्यादा गहरें हैं’, जब भरी महफिल में जया बच्चन को देख रेखा ने कही थी ये बात

रेखा और अमिताभ दोनों ने ही कभी भी पब्लिकली इस बात को स्वीकार नहीं किया कि दोनों के बीच कभी कुछ था. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन को रेखा से अलग करने के लिए जया बच्चन कुछ भी कर गुजरने को तैयार थीं.



 

 

 

दोनों के बीच कड़वाहट इतनी ज्यादा हो चुकी थी कि एक बार एक अवॉर्ड शो के दौरान रेखा ने जया बच्चन को शायराना अंदाज में तंज भी कस दिया था.  पुराने इंटरव्यू में रेखा और जया के बीच ये किस्सा हुआ था. इसे लेकर रेखा ने बताया कि मैंने अमिताभ बच्चन के लिए नहीं बल्कि जया के लिए वो शायरी पढ़ी थी.

 

 

 

रेखा ने स्टेज पर शायराना अंदाज में कहा था कि मैंने आपकी तरफ देखा तो आपने तो अपना मुंह भी मोड़ लिया. आपको लगता है कि आपकी तकलीफ मेरी तकलीफ से ज्यादा है. लेकिन आप ये नहीं देख सकते कि मेरी चोट आपसे ज्यादा गहरी है. मेरे घाव आपसे काफी ज्यादा गहरे हैं.

 

 

 

वहीं जया बच्चन के बर्ताव को लेकर रेखा ने आगे बताया कि एक बार जया ने मुझे अपने घर डिनर के लिए भी बुलाया था. उस शाम हमने काफी देर तक बातें की. हमने अमिताभ बच्चन को छोड़कर सबके बारे में बात की. उधर जब मैं उनके घर से जाने लगी तो उन्होंने मुझे धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि सुनो, मैं कभी अमित को नहीं छोड़ूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए.

 

 

 

वहीं कहा जाता है कि एक बार एक फिल्म के सेट पर जया बच्चन ने रेखा को गुस्से में आकर थप्पड़ भी जड़ दिया था. दरअसल फिल्म राम बलराम के लिए रेखा और अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था. फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ जया की अच्छी जान पहचान थी तो उन्होंने उनसे बात की और रेखा को जीनत अमान से रिप्लेस करने की रिक्वेस्ट की. जया के कहने पर टीटो टोनी ने रेखा को फिल्म से बाहर कर दिया.

 

 

 

लेकिन इसके बाद रेखा ने फिल्म में फ्री में काम करने का ऑफर दिया जिसे फिल्म के प्रोड्यूसर इनकार नहीं कर सके. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. इसके बाद जब ये बात जया को पता चली तो वो बहुत नाराज हुईं. एक दिन जया अचानक फिल्म के सेट पर पहुंच गई.

 

 

 

फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन एक कोने में बैठकर बातें कर रहे थे. जिसके बाद गुस्साई जया बच्चन सीधे उनके पास पहुंचीं और अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को थप्पड़ जड़ दिया.

error: Content is protected !!