Sakti Collector Sensitivity : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी और 2 वर्षीय बच्चे को पहुंचाया अस्पताल, बारिश में भीगते कलेक्टर ने घायल बच्चे को स्वयं उठाया, स्वयं की कार में घायलों को लेकर पहुंची सक्ती अस्पताल, सीएमएचओ को दिए बेहतर इलाज के लिए निर्देश

सक्ती. कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मानवता की मिशाल पेश की है. सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी और 2 वर्षीय बेटे को बारिश में भीगते स्वयं उठाया. फिर स्वयं की कार से घायलों को लेकर सक्ती अस्पताल पहुंची और घायलों के बेहतर इलाज के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए.मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सक्ती के स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण करके वापस कलेक्ट्रेट लौट रही थी, तभी डोंगिया गांव के NH-49 के पास लवसरा गांव निवासी छबि साहू, उसकी पत्नी सुमनी साहू और उसका 2 वर्ष का बच्चा मयंक साहू सड़क पर खून से लथपथ पड़े हुए थे, तब कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना भारी बारिश होते हुए भी अपनी गाड़ी से नीचे उतरी और तत्काल घायलों को गाड़ी में बिठाया और बच्चे को गोद में ली. घायलों को लेकर कलेक्टर अस्पताल पहुंची और घायलों के इलाज के लिए सक्ती सीएमएचओ डॉ. सूरज सिंह राठौर को निर्देशित किया.डॉ. सूरज सिंह राठौर ने बताया कि सड़क दुर्घटना से घायल सुमनी साहू के सिर और नाक से अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था. इससे वह कोमा में जा रही थी. साथ ही, उनके पति के मुंह से रक्त स्राव हो रहा था. इन दोनों को समय में अस्पताल पहुंचाकर कलेक्टर ने मानवता की मिशाल पेश की है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं और सभी का इलाज जारी है.



error: Content is protected !!