Sakti News : कृषि विभाग कार्यालय मालखरौदा में किसानों को किया गया स्प्रेयर और स्प्रिंकलर का वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा

सक्ती. खनिज संस्थान न्यास योजना के अंतर्गत मालखरौदा कृषि विभाग कार्यालय में किसानों को स्प्रेयर और स्प्रिंकलर का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा मौजूद थे और उन्होंने किसानों को स्पेयर और स्प्रिंकलर का वितरण किया.



यहां विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा ब्लॉक के 50 किसानों को स्प्रेयर और 5 किसानों को स्प्रिंकलर का वितरण किया गया है. निश्चित ही इससे किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़े -  सावन का पहला रविवार, बाबा भक्तों के लिए रहा खास, नदी से जल भरकर बाबा यादराम का किया जलाभिषेक, गजब का दिखा उत्साह

error: Content is protected !!