नई दिल्ली. अगर आप कम कीमत में अपने रोजाना इस्तेमाल के लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपके लिए 5 बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो माइलेज से लेकर कीमत के मामले में बेस्ट है। इसमें Hero HF Deluxe से लेकर Bajaj Platina 110 तक शामिल है।
Hero HF Deluxe
पावर और स्पेसिफिकेशन के मामले में बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का इंजन मिलता है। जो 8000 Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 4 स्पीड के गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 65,938 रुपये तक जाती है।
TVS Sport
इस मोटरसाइकिल में BS6 इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें चार -स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस बाइक की कीमत 64,050 रुपये एक्स-शोरूम है । वहीं इसके टॉप स्पीड की कीमत 68,093 रुपये तक जाती है।
Bajaj Platina 100
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 64,653रुपये है। इसमें 102cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर दिया गया है। जो 7,500 rpm पर 7.77 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो 96.9 kmpl का माइलेज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है।
Bajaj CT 110X
इस मोटरसाइकिल में 115 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 67,322 रुपये एक्स-शोरूम है।
Bajaj Platina 110
इस बाइक में 115.45cc का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7000 Rpm पर 8.48 Hp की पावर और 5000 Rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड के गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसकी कीमत 69,216 रुपये एक्स-शोरूम है।