BIG PACKAGE ENGINEER JOB: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए आज का युवा पहले से पूरी प्लानिंग के साथ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करना चुन रहा है. देश के साथ साथ इस फील्ड में पढ़ने वालों को विदेशों में अच्छा पैकेज मिलता है. आज हम आपको इंजीनियरिंग के उन फील्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें पढ़ाई कर के अच्छी नौकरी हासिल की जा सकती है. साथ ही उन देशों के बारे में भी जहां उस सब्जेक्ट में पढ़ने वालों के लिए ज्यादा संभावनाएं हैं.



बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering)- मेडिकल डिवाइसेज तैयार करने में इंजीनियरिंग स्किल्स के इस्तेमाल को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहते हैं. इस सब्जेक्ट की पढ़ाई करने वाले इन डिवाइज पर रिसर्च, इन्हें डिजाइन करते हैं. इसके लिए न्यू जीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, यूके, कनाडा में काम करने में अच्छा स्कोप है. नौकरी पाने वालों को नेविगेशनल, मीजरिंग, इलेक्ट्रोकेमिकल और कंट्रोल इंस्ट्रूमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग, फिजिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल डिवाइज मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई से जुड़ा काम करना होता है. इसमें ऐवरेज 60 लाख तक का पैकेज मिल जाता है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) करने वालों को उद्योग मशीनरी और उनके पार्ट्स के डिजाइन व डेवलप करना होता है. मशीन बनाकर उनका प्रैक्टिकल भी करना होता है. मैन्युफैक्चरिंग भी इसी काम का हिस्सा है. यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में इस फील्ड से पढ़ाने वालों के लिए बेहतरीन मौके हैं. इस फील्ड में भी ऐवरेज पैकेज 60 लाख तक मिल जाता है. इस नौकरी में मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस प्रॉडक्ट एवं पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, इंजिनियरिंग सर्विसेज काम का हिस्सा हैं.
फार्मास्यूटिकल साइंस (Pharmaceutical Science) में पढ़ाई करने वालों का काम दवाओं को बनाना, उनका टेस्ट और मैन्युफैक्चरिंग करना है. कोरोना के बाद इस फील्ड में काफी मौके उभरे हैं. इन्हें कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीआरओ), ऐकडेमिक इंस्टीट्यूशंस, सरकारी एजेंसियों, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में काम मिलता है. कनाडा, आयरलैंड, न्यू जीलैंड, यूएस, स्वीडन, सिंगापुर, यूके में इसकी पढ़ाई करने वालों की काफी मांग है. यह भी एक ऐसा फील्ड है जिसमें ऐवरेज पैकेज 60 लाख से ज्यादा तक मिल जाता है.
सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में सड़क, भवन, एयरपोर्ट, सुरंग, जलापूर्ति आदि का निर्माण और उनके रखरखाव पर काम करना शामिल है. ये काम पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर में करने का मौका मिलता है. ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूएई, कनाडा में इनके लिए बहुत ज्यादा मांग है. इसमें भी पैकेज 60 लाख तक मिल जाता है.






