ट्रेन में नहीं मिल रही कंफर्म टिकट, इस ऑप्शन के साथ वेटिंग में कराएं बुकिंग, होगा फायदा..

Railway Knowledge: भारतीय रेलवे देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे सस्ता और सुलभ साधन है इसलिए यहां ट्रेनों में हमेशा टिकट का टोटा रहता है. आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी लंबी दूरी की ट्रेन में टिकट सर्च करते हैं तो आपको ज्यादातर समय वेटिंग देखने को मिलती है. ऐसा बहुत कम होता है बड़ी ट्रेनों में सीट आसानी से उपलब्ध हों. लेकिन, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों को एक बेहतर ऑप्शन दिया है, जिसके जरिए कंफर्म टिकट हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है.



 

 

 

भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन में टिकट बुक कराने के दौरान विकल्प स्कीम ऑफर करता है. इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइये जानते हैं आखिर रेलवे की यह योजना कैसे काम करती है.

 

 

 

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

क्या है विकल्प स्कीमभारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराने के मकसद से 2015 में विकल्प स्कीम को शुरू किया था. इसके तहत यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं.

 

 

 

मान लीजिये आप दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से रतलाम तक का सफर करना चाहते हैं लेकिन ट्रेन में वेटिंग टिकट मिल रहा है. ऐसी स्थिति में टिकट बुक कराने पर रेलवे आपको विकल्प स्कीम ऑफर करता है यानी अगर मौजूदा गाड़ी में आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उस रूट पर उसी तारीख को अलग-अलग टाइम पर चलने वाली ट्रेनों में उपलब्धता के आधार पर आपको कंफर्मं टिकट मिल सकती है.

 

 

 

कैसे चुनें ट्रेन में टिकट के लिए ‘विकल्प’वेटिंग टिकट बुकिंग के दौरान रेलवे आपको विकल्प स्कीम के तहत संबंधित रूट पर चलने वाली अन्य सभी ट्रेनों में यात्रा करने का ऑप्शन देता है. आप ट्रेन का समय और अन्य जानकारियां देखकर अपनी पसंद के अनुरुप अधिकतम 7 ट्रेनों को चुन सकते हैं. अगर आपका टिकट मौजूदा ट्रेन में कंफर्म नहीं होता है तो आपके द्वारा चुनी गईं अन्य ट्रेनों में रेलवे आपको उपलब्धता के आधार पर सीट देता है. हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

लेकिन, विकल्प स्कीम को चुनने से कंफर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराती है.

 

 

 

अगर टिकट बुकिंग के दौरान यात्री ने विकल्प ऑप्शन नहीं चुना तो बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाकर भी विकल्प स्कीम का चुनाव कर सकता है. इसके बाद भारतीय रेलवे आपके द्वारा चुनी गई अन्य ट्रेनों में आपके लिए कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!