Janjgir News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छ्ग सरकार पर गोबर के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप पर छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास का पलटवार, ‘दिल्ली में तारीफ करते हैं, छ्ग आते ही कांग्रेस सरकार की योजना का विरोध करते हैं’

जांजगीर-चाम्पा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छ्ग सरकार पर गोबर के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप पर छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने पलटवार किया है और कहा है कि छ्ग के बीजेपी के नेता जो बताते हैं, वहीं बोलकर गए हैं. छ्ग की योजना की पीएम, तारीफ करते रहे हैं. योजना आयोग की बैठक में छ्ग की गोधन योजना की भी पीएम तारीफ कर चुके हैं, जबकि पीएम, छ्ग आते हैं तो बीजेपी नेताओं के कहने पर छ्ग सरकार की योजनाओं के विरोध में बोलते हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने सड़क पर मवेशियों के बैठने को लेकर कहा कि गोठान, गौशाला की व्यवस्था इसलिए है, मवेशी सड़क पर ना रहे. जनजागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है, गोठान, गौशाला या घरों में मवेशी रहे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa : 3 अलग-अलग सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच...

error: Content is protected !!