जांजगीर-चाम्पा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छ्ग सरकार पर गोबर के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप पर छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने पलटवार किया है और कहा है कि छ्ग के बीजेपी के नेता जो बताते हैं, वहीं बोलकर गए हैं. छ्ग की योजना की पीएम, तारीफ करते रहे हैं. योजना आयोग की बैठक में छ्ग की गोधन योजना की भी पीएम तारीफ कर चुके हैं, जबकि पीएम, छ्ग आते हैं तो बीजेपी नेताओं के कहने पर छ्ग सरकार की योजनाओं के विरोध में बोलते हैं.
छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने सड़क पर मवेशियों के बैठने को लेकर कहा कि गोठान, गौशाला की व्यवस्था इसलिए है, मवेशी सड़क पर ना रहे. जनजागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है, गोठान, गौशाला या घरों में मवेशी रहे.