Janjgir News : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने 250 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया, शिक्षक दिवस पर हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रयास कॅरियर अकादमी के तत्वाधान में मंगल भवन में रखा गया, जहां नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हाथों से 250 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यहां शिक्षकों को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया.



इस दौरान दिवंगत शिक्षक, वरिष्ठ शिक्षक, स्पोर्ट्स शिक्षक, राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक और नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों की मांग पर यहां नारायण चंदेल ने घोषणा की कि जांजगीर, चाम्पा एवं नवागढ़ में विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये से शिक्षक सदन का निर्माण कराया जाएगा.

error: Content is protected !!