JanjgirChampa Arrest : बकाया राशि मांगने पर दुकानदार को तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने दुकानदार को तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ने वाले 25 वर्षीय आरोपी दुर्गेश धीवर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, मुलमुला के नारायण साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव के 25 वर्षीय दुर्गेश धीवर को राशन सामान दिया था, जिसमें 17 हजार 5 सौ रुपए मांगने पर आरोपी दुर्गेश द्वारा रुपये नहीं देने की बात को लेकर गाली-गलौज कर अपने घर से तलवार लेकर आकर जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को मारने दौड़ने लगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

रिपोर्ट पर पुलिस ने मुलमुला से 25 वर्षीय आरोपी दुर्गेश धीवर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!