जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा-कोसा नहर में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला और शव को मर्च्युरी भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना दी गई है.
दरअसल, नरियरा-कोसा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुलमुला पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान करने में जुटी हुई है.,