JanjgirChampa : रंग लाई इंजी. रवि पाण्डेय की पहल, चयनित उम्मीदवारों को मिला नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चाम्पा. जनमानस से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करना एक सच्चे जननेता का मुख्य कर्तव्य होता है. जांजगीर चाम्पा जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पाण्डेय के पास आम जनता का जुड़ाव ही इसीलिए है की वो सहज, सरलता के साथ प्रतिदिन लोगों से मिलते हैं और मानव सेवा को नर नारायण की सेवा मानकर सुबह से देर रात तक उन समस्यावों के निराकरण की दिशा मे कार्य करते रहते है. जिसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला जिसमे महज हफ्ते भर पहले नवनियुक्त चयनित उम्मीदवारों ने इंजी. रवि पाण्डेय को सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने की पीड़ा बताई जिस पर इंजी. पाण्डेय के व्दारा त्वरित पहल करते हुए पत्र जारी कर रायपुर दौरे मे इस संबंध मे अधिकारियों से मिलकर नवनियुक्त चयनित उम्मीदवारो की चिंता से अधिकारियो को अवगत कराया जिसका त्वरित प्रतिफल के रूप मे एैसे नवनियुक्त कर्मचारियों का नियुक्ति पत्र आचार संहिता के पहले ही जारी कर दिया गया जिससे नवनियुक्त सहायक शिक्षको की खुशियाँ देखते बन रही है। निसंदेह जनमानस की सेवा यदि सच्चे मन और लगन से किया जाए तो एैसे नेता ही आगे चलकर जनता के दिलों मे लम्बे समय तक राज करते हैं। वरना पद और प्रतिष्ठा और ओहदा लेकर भी कई नेता जनता से मुंह छिपाए फिरते हैं और एैसे नेताओं को जनता भी सिरे से नकार देती है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!