जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में धान व्यापारी के कार्यालय में मुंशी पर कट्टा अड़ाकर और मिर्ची पावडर छिड़ककर 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट की घटना हुई है. हेलमेट पहनकर 2 बदमाश, धान व्यापारी के ऑफिस पहुंचे और कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात की. जाते वक्त बदमाशों ने मिर्च पावडर भी छिड़क दिया, ताकि बदमाशों का कोई पीछा ना कर पाए. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, अकलतरा में मिनीमाता चौक के आगे तरौद रोड में मुंशी राखी कश्यप, ऑफिस में बैठे थे, तभी हेलमेट पहनकर 2 बदमाश अंदर पहुंचे और 6 लाख 60 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद दोनों बदमाश, बाइक में बैठकर पामगढ़ की ओर भाग गए. एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.