JanjgirChampa Loot : धान व्यापारी के कार्यालय में मुंशी पर कट्टा अड़ाकर और मिर्ची पावडर छिड़ककर 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट, CCTV में कैद हुई घटना, दिनदहाड़े लूट की घटना से उठे सवाल ?

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में धान व्यापारी के कार्यालय में मुंशी पर कट्टा अड़ाकर और मिर्ची पावडर छिड़ककर 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट की घटना हुई है. हेलमेट पहनकर 2 बदमाश, धान व्यापारी के ऑफिस पहुंचे और कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात की. जाते वक्त बदमाशों ने मिर्च पावडर भी छिड़क दिया, ताकि बदमाशों का कोई पीछा ना कर पाए. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.



इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

दरअसल, अकलतरा में मिनीमाता चौक के आगे तरौद रोड में मुंशी राखी कश्यप, ऑफिस में बैठे थे, तभी हेलमेट पहनकर 2 बदमाश अंदर पहुंचे और 6 लाख 60 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद दोनों बदमाश, बाइक में बैठकर पामगढ़ की ओर भाग गए. एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : सेजेस क्रमांक 02 जांजगीर में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम, CGPSC में चयनित रंति और सागर ने किया बच्चों से बातचीत

error: Content is protected !!