जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के ढाबाडीह गांव में धारदार हथियार से सिर पर वार कर अधेड़ की हत्या की गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ है. मामले में पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.
एसडीओपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि ढाबाडीह गांव में 50 वर्षीय श्रवण कुर्रे अकेले रहता था. बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. वारदात के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.