JanjgirChampa News : इंजी. रवि पाण्डेय बनाये गए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयुक्त महासचिव, शीर्ष नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया

जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के द्वारा संगठन के प्रति ईमानदारी पूर्वक किए गए कार्यों को तवज्जो देते हुए प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में कद बढ़ाया गया है। उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव पद से पदोन्नति करते हुए प्रदेश संयुक्त महासचिव बनाया गया है ।



ज्ञात हो कि तत्कालीन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की कार्यकारिणी में 2018 में इंजी. पाण्डेय की नियुक्ति प्रदेश सचिव के पद पर हुई थी लगभग पांच वर्षों तक वो इस पद पर कार्य किये और पार्टी के दिये गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन किये | प्रदेश कांग्रेस की कई महीनों से प्रस्तावित कार्यकारिणी का लंबे इंतजार के बाद विगत दिनों घोषणा हुई| इंजी. पाण्डेय ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहित नीतियों के चलते जनता का भरोसा कायम है और आगामी चुनाव में पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी ।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : कार ने बाइक सवारों को कुचला, 1 युवक की मौत, बलौदा क्षेत्र का मामला...

ज्ञात हो कि इंजी. रवि पाण्डेय जाँजगीर चाँपा विधानसभा के प्रबल दावेदारों में से एक हैं ।

error: Content is protected !!