JanjgirChampa : छात्र-छात्रा बैठ गए सड़क पर, विभाग के अफसर पहुंचे मौके पर, फिर अफसरों ने दिया ये आश्वासन और… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के बस स्टैंण्ड में रोहदा गांव के मिडिल स्कूल के छात्र-छात्रा, शिक्षकों की कमी को लेकर सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम से सड़क की दोनों ओर कतार लग गई. मौके पर पुलिस पहुंची. बाद में, मौके पर अधिकारी पहुंचे और समझाइश देते हुए 1 शिक्षक की पोस्टिंग की. इस तरह 2 घण्टे बाद मामला शांत हुआ.



सड़क पर बैठकर छात्र-छात्राओं के द्वारा नारेबाजी की गई और छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में 3 टीचर है, उसमें 1 अटैच है, दूसरा आते नहीं है और तीसरा आते तो हैं, पर पढ़ाते नहीं है. इस तरह शिक्षकों की कमी और उनकी मनमानी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसकी वजह से छात्र-छात्रा, बम्हनीडीह में सड़क पर बैठ गए. मौके पर पुलिस पहुंची और अधिकारियों को सूचना दी गई. फिर अधिकारी मौके पर पहुंचे और 1 शिक्षक की पोस्टिंग कर मामले को शांत कराया.

बम्हनीडीह के बीईओ एमडी दीवान ने बताया कि शिक्षकों की समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने नाराजगी दिखाई, जिसके बाद स्कूल में शिक्षक की तैनाती कर दी गई है.

error: Content is protected !!