जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के तिलई गांव में दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक बाइक में सवार पत्नी की मौत हो गई है, वहीं बाइक चला रहे पति को चोट आई है. दूसरी बाइक में सवार 2 युवकों को भी चोट आई है. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, मुड़पार गांव के रामगोपाल पटेल अपनी पत्नी गेंदबाई के साथ बाइक में तिलई गांव के ग्रामीण बैंक जा रहे थे. वे तिलई गांव के मुख्यमार्ग NH-49 पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई. दो बाइक में टक्कर से एक बाइक में सवार पत्नी गेंदबाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहे पति को चोट आई है.
दूसरी बाइक में सवार 2 युवकों को भी चोट आई है. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतक पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.