Sakti Arrest : जुआ खेत रहे 12 जुआरी गिरफ्तार, 10 हजार 480 रूपये के साथ 52 ताशपत्ती जब्त, मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने सिंघरा गांव में जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और 10 हजार 480 रूपये के साथ 52 ताशपत्ती को जब्त किया है. पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघरा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. इसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश दी और जुआ खेल रहे 12 जुआरी राजेश बंजारे, दीपक डेंजारे, योगेश लहरे, हेमंत टंडन, दिवाकर टंडन, राकेश मिरी, ओमन लहरे, जोगेंद्र सतनामी, हरीश रात्रे, सूरज मिरी, तेजराम लहरे, नरेश बंजारे को पकड़ा और मौके से 10 हजार 480 रूपये के साथ 52 ताशपत्ती को जब्त किया है. पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : सेजेस क्रमांक 02 जांजगीर में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम, CGPSC में चयनित रंति और सागर ने किया बच्चों से बातचीत

error: Content is protected !!