मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वाइरल दरअसल यह मामला है महू कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तैलीखेड़ा का जहां पर सांप पकड़ने गए युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे करीब की है। जब तैलीखेड़ा स्थित पंडित मोहल्ले के निवासी अभिषेक बोरासी के घर में सांप घुस गया था जिसको पकड़ने के लिए मनीष व उसके पिता अमृत लाल निवासी गौशाला के पास तैलीखेड़ा को बुलाया गया।
जंगल में छोड़ने जा रहे थे सांप
इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया, लेकिन उसे बोरी में रखने के बजाए हाथों में पकड़ कर बाइक पर सवार होकर उसे जंगल में छोड़ने के लिए निकल पड़े उसी दौरान मनीष को सांप ने काट लिया और कुछ ही दूर पहुंचने के बाद मनीष मोटरसाइकल से अचनाक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह पूरा घटना क्रम पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस तरह मनीष के द्वारा की गई लापरवाही ने उसकी जान ले ली लोगों ने बताया की मनीष गौशाला घाट के समीप ही रहता था और वह सांप पकड़ने का कार्य ही करता था लेकिन इस बार उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया गया है।