18 की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, एक साल में हुआ तलाक, शर्मिंदगी को लेकर सुनिधि चौहान ने कही ये बात

नई दिल्ली: सुनिधि चौहान बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शुमार हैं। बेहद कम उम्र में उन्होंने करियर की ऊंचाइयों को छुआ। सुनिधि चौहान को एक रियलिटी शो ने रातोंरात स्टार बना दिया। सिंगर अपने करियर में जितना आगे बढ़ रही थीं, पर्सनल लाइफ में उतनी ही उलझनें झेल रही थीं।



सुनिधि चौहान ने महज 18 साल की उम्र में बॉबी खान के साथ शादी कर ली थी। अलग धर्म होने की वजह से उनका परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था। यहा तक कि दोनों की उम्र में भी 13 साल का फर्क था।

13 साल बड़े शख्स से की शादी

सुनिधि 18 की थीं, तो वहीं बॉबी खान 31 साल के थे। प्यार में डूब चुकी सुनिधि चौहान ने रास्ते में आई हर दीवार को तोड़कर बॉबी खान के साथ शादी कर ली। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में अनबन होने लगी और नतीजा ये हुआ कि एक साल में ही सुनिधि चौहान का तलाक हो गया।
टूटी शादी के बाद खुद को यूं संभाला

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

19 साल की कम उम्र में तलाकशुदा सुनिधि चौहान ने अपना पूरा ध्यान करियर पर लगाया और कुछ समय में ही हिट गानों की लाइन लगा दी। देखते ही देखते वो टॉप सिंगर बन गईं। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक संग दूसरी शादी की और 2018 में एक बच्चे की मां बनी। अब सुनिधि चौहान ने अपनी पहली शादी टूटने पर बात की है।

जिंदगी में की कई गलतियां

सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में लाइफ में की गई गलतियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनसे कई गलतियां हुई हैं, लेकिन वो शुक्रगुजार है कि उनकी लाइफ में अच्छे चीजें आती रही, नहीं तो वो बोरिंग बन जाती।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

तलाक और शर्मिंदगी पर बोलीं सिंगर

सुनिधि चौहान ने आगे कहा कि जब महिलाएं शादी से बाहर निकलने का फैसला करती हैं तो उन्हें अक्सर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। सुनिधि ने कहा कि अपनी शादी में उन्होंने ज्यादा बदतर हालात तो नहीं देखें, लेकिन ज्यादातर महिलाओं की तरह उन्हें भी थोड़ा शर्मिंदा होना पड़ा। तलाक पर शर्मिंदा होने को लेकर बात करते हुए सुनिधि चौहान ने कहा, “समय बदल रहा है और केवल वही लोग इस तरह बोलते हैं जो उस समय में फंसे हुए हैं। बहुत कुछ बदल रहा है और मैं अब इसका केवल पॉजिटिव साइड देखती हूं।”

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!