‘हेरा फेरी’ एक सुपर पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिस पर अभी तक दो फिल्में बन चुकी हैं और तीसरी बन रही है. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी तगड़ी की है, लेकिन आज से ठीक एक दशक पहले एक और फिल्म आई, जिसने कॉमेडी में के मामले में ‘हेरा फेरी’ को भी पीछे छोड़ दिया. वो कोई और नहीं बल्कि ‘खट्टा मीठा’ है. इस मूवी का एक-एक डायलॉग लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. वैसे तो इसकी रिलीज को 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन आज भी कॉमेडी के मामले में ये मूवी लोगों की पहली पसंद बन गई है.
फिल्म ‘खट्टा मीठा’ साल 2010 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार और तृषा कृष्णन ने लीड रोल निभाया था. ये एक ऐसी फिल्म है जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इसमें अक्षय और तृषा के अलावा कुलभूषण खरबंदा, अरुणा ईरानी, मिलिंद गुनाजी, मनोज जोशी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे सितारे नजर आए थे.
दिलचस्प बात ये है कि 13 साल बाद भी इस मूवी के कई सीन्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. सबसे ज्यादा अक्षय कुमार, राजपाल यादव और जॉनी लीवर के सीन्स इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इतना ही नहीं इन सितारों के सीन्स पर मीम्स भी बनते रहते हैं.
इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जो इस तरह के मल्टीस्टारर फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. इसमें अक्षय कुमार ने सचिन टिचकुले और तृषा ने गहना गणपुले नाम की भूमिका निभाई थी. हालांकि, कमाई के मामले में ‘खट्टा मीठा’ कोई बड़ी कामयाब फिल्म साबित नहीं हुई थी, लेकिन लोगों का दिल जरूर जीत लिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ बहुत कम लागत में बनी थी. इस मूवी को 35 करोड़ रुपये में तैयार कर लिया गया था. इसका इंडिया ग्रोस कलेक्शन 53 करोड़ रहा है और दुनियाभर में ‘खट्टा मीठा’ ने 62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अक्षय कुमार ‘खट्टा मीठा’ में सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं थे बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी फिल्म से जुड़े थे.
इन दिनों अक्षय कुमार के फैंस को ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट यानी ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसमें एक बार फिर अक्षय के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी नजर आएगी. वहीं, संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं. बताया जा रहा है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में डॉन के रोल में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं.