खौलती चाय में गिरी छिपकली, पीने वाले चार लाेगों की हुई ऐसी हालत कि अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के दंपती समेत चार लोग बीमार हो गए। सभी को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया। झींझक कस्बा निवासी अखिलेश की पत्नी मानसी ने मंगलवार सुबह चाय बनाकर रसोई में रख दी। उसी समय उसमें छोटी छिपकली गिर गई। यह कोई देख न सका। इसके कुछ देर बाद वहीं चाय अखिलेश व उसकी पत्नी मानसी, पुत्रियों नौ वर्षीय खुशी व सात वर्षीय निशी ने चाय पी ली।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

कुछ देर बाद सभी को चक्कर आने के साथ ही उलझन होने लगी। शक होने पर अखिलेश ने चाय के बर्तन को देखा तो उसमें छिपकली पड़ी थी। चारों को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेजा गया।

डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि सभी को दवा देने पर आराम मिल गया जिस पर घर भेजा गया। सभी लोग ध्यान रखें कि कुछ भी घर में बनाएं तो उसे ढककर जरूर रखें जिससे कोई कीड़ा या छिपकली उसमें गिरने न पाए।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!