Press "Enter" to skip to content

2023 Honda CB300R से जुड़ी 5 बड़ी बातें, कुल 37 हजार रुपये सस्ती हुई ये अपडेटेड बाइक

नई दिल्ली. Honda CB300R को हाल ही में अपडेट अवतार के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद से ये बाइक काफी चर्चा में बनी हुई है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसके 5 बड़े प्वाइंट्स के बारे में जरूर जानें ताकि जब आप इसको खरीदने जाएं तो आपको सबकुछ पता हो।



पहले से कितना बदली ये बाइक

बड़े बदलाव में जो सबसे बड़ा अपडेट है वो है उसकी कीमत होंडा CB300R अब पहले से सस्ती हो गई है। इस बाइक को अब आप 37 हजार सस्ती ले सकते हैं। चूंकि ये प्रीमियम बाइक है इसलिए इसे कंपनी की प्रीमियम दोपहिया रिटेल सीरीज Honda BigWing के माध्यम से बेचा जाएगा।

इसे भी पढ़े -  नवंबर के ICC Men's Player of the Month विजेता के नाम की हुई घोषणा, इस कंगारू बल्लेबाज के सिर सजा ताज, ये भारतीय छूटा पीछे

डिजाइन

इसका इंजन बीएस6 फेज 2 को सपोर्ट करता है, वहीं E20 को भी ये बाइक सपोर्ट करता है। डिजाइन की बात करें तो ये बाइक दिखने में पहले जैसी ही है। Honda मोटरसाइकिल का डिजाइन इसके लीटर-क्लास रोडस्टर सिबलिंग CB1000R से लिया गया है।

कितना दमदार है इसका इंजन?

2023 CB300R में 286 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है,जो 30.7 hp और 27.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़े -  Sunny Deol: बचपन से इस बीमारी से जूझ रहे हैं सनी देओल, खुद 'गदर 2' एक्टर ने पहली बार किया खुलासा

कलर ऑप्शन

2023 CB300R दो रंग ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटालिक कलर शामिल हैं।

बेक्रिंग सिस्टम

CB300R 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और पीछे एक एडजस्टेबल मोनोशॉक पर चलता है। ब्रेकिंग को 296 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाएगा, जो डुअल-चैनल एबीएस को सपोर्ट करता है। बाइक का वजन 146 किलोग्राम है।

Related posts:

इसे भी पढ़े -  ये लेडी अफसर हैं इनकम टैक्स रेड स्पेशलिस्ट, पहले अटेम्प्ट में बनीं IRS, ऐसे क्रैक की UPSC
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!